V.S Awasthi

Add To collaction

हनुमान जयंती




हनुमान जयंती
************


पवनसुत तुम ही हो बलवान
पवनसुत तुम ही कृपानिधान
तुम ही करते सबका कल्यान
धरा पर तुमसा ना कोई महान
बचा लो अपने भक्तों की जान
माँ अंजनी के तुम हो लाल
तुमनें किये हैं बहुत कमाल
भक्त पड़े हैं सभी निढ़ाल
आकर करदो कोई कमाल
सभी राक्षसों को तुमने मारा
माँ सुरसा को भी सहारा
तुमने लक्ष्मण के प्राण बचाये
हिम को उठा संजीवनी लाये
माँ सीता को खोज निकाला
सोने की लंका भी जला डाला
तुमने सेवक का धर्म निभाया
प्रभु राम का प्यार भी पाया
सब भक्तों को गले लगाया
सब कष्टों को तुरत मिटाया
अब भक्तों के प्राण बचाओ
आकर दुश्मन को मार भगाओ
जन्मदिन पर तुमको है वन्दन
पथिक भी करता है अभिनन्दन


विद्या शंकर अवस्थी पथिक


   12
10 Comments

Shnaya

19-Apr-2022 04:44 PM

Very nice 👍🏼

Reply

Shrishti pandey

18-Apr-2022 02:38 PM

Very nice

Reply

Punam verma

18-Apr-2022 09:09 AM

Nice

Reply